13/11/2019
प्रिय बंधुवर,
LIC की बन्द हो चुकी लोकप्रिय योजना जीवन शान्ति एक बार पुनः आजीवन गारन्टेड रिटर्न 5.5 % लगभग पर उपलब्ध है। इस योजना में निवेश करते समय जो ब्याज दरे निश्चित होगी आजीवन उतनी ही गारंटेड मिलेगी तथा बैंको आदि में भविष्य में ब्याज दरे कम होने का कोई प्रभाव इस पर नहीं पड़ेगा! इस योजना में आपके पास यह विकल्प भी हैं की आप निवेश करते ही अगले माह से इसकी पेंशन लेना चाहे अथवा निवेश करने के 1 वर्ष बाद से लेकर 20 वर्ष बाद तक के 20 विकल्पों में यह पेंशन प्राप्त कर सकते है! जितने वर्ष बाद भी पेंशन लेंगे उसी के अनुसार मिलने वाली आजीवन पेंशन का निर्धारण होगा जो की लगभग इस प्रकार हैं-
1 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर लगभग 5.5 % प्रति वर्ष
2 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर लगभग 6 % प्रति वर्ष
3 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर लगभग 6.5 % प्रति वर्ष
4 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर लगभग 7.5 % प्रति वर्ष
5 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर लगभग 8 % प्रति वर्ष
10वर्ष के बाद पेंशन लेने पर लगभग 10.5 % प्रति वर्ष
15वर्ष के बाद पेंशन लेने पर लगभग 14.5 % प्रति वर्ष
20 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर लगभग 18 % प्रति वर्ष आजीवन पेंशन
इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1.5 लाख हैं
पॉलिसी लेते समय प्रवेश आयु :-30 वर्ष से 79 वर्ष
पेंशन लेने के विकल्प:- पेंशन मासिक , त्रेमासिक, छमाही, वार्षिक
निवेश पर GST 1.8%( Non Refundable), निवेश पर आयकर में 80C की छूट उपलब्ध!
पेंशन भुगतान की राशि पर LIC at source TDS नहीं काटेगी लेकिन यह पेंशन आपकी वार्षिक आय में जुड़ेगी।
जीवन शांति इस प्रकार की प्रथम योजना है जिसे आप अपनी पत्नी के अलावा माता-पिता, भाई-बहन, बेटा –बेटी, पोता- पोती के साथ संयुक्त रूप से भी लिया जा सकता है। पोता -पोती अपने दादा -दादी या नाना -नानी के साथ संयुक्त रूप से यह पालिसी लेकर उनके न रहने की अवस्था में उनकी आयु पर निर्धारित अधिक दर पर पेंशन लेने के अधिकारी होंगे।
जीवन शांति में निवेश एक बार करने से ना तो FD की तरह बार-बार Renew करवाने का झंझट और ना ही Renewal के वक्त कम ब्याज मिलने का नुकसान! इसलिए आप भी तुरंत अपना निवेश Bank FD या अन्य किसी पहले किये गये निवेश से निकालकर जीवन शांति में लगाये और जीवन भर गारंटीड ब्याज का आनन्द लें
विशेष:- कुछ वर्षो बाद वाले पेंशन लेने के विकल्प में 80 वर्ष आयु तक Risk Cover का लाभ भी मिलेगा!
विशेष आकर्षण:-यदि आप अपने साथ अपने 30 वर्ष से अधिक बेटे या बेटी को द्रितीय सहभागी बनाते हैं तो उस स्थिति में आपने जीवन भर गारंटेड पेंशन का लाभ लिया एवं आपके बाद आपके बच्चे जीवन भर प्रतिवर्ष एवं गारंटेड पेंशन का यह लाभ लेंगे और उनके बाद आपका निवेशित धन 10 % वृद्धि के साथ आपके नाती -पोती को आपके द्धारा चुने गये 3 विकल्पों में से मिलेगा अर्थात आपकी आने वाले 2 पीढ़ियों को आपका स्नेह व आशीर्वाद मिलता रहेगा एवं आप उनकी स्मृतियों में लगातार बने रहेंगे!
धन्यवाद!
आपका शुभेच्छु
-विनीत मित्तल MDRT & CHIEF LIFE INSURANCE ADVISOR(LIC)
Mob:-9837043099, 9219661301
Comments
Comments are closed.