प्रिय बंधुवर ,सादर नमस्कार,🙏
👉🏻कृपया अपनी बीमा योजना तुरंत बनाये क्योकि नये नियमानुसार आपकी आयु बढ़ने के साथ साथ LIC की विभिन्न आकर्षक पॉलिसीयो में आपके चयन के अवसर कम होते चले जाते हैं एवं 50 वर्ष आयु के बाद तो LIC की अधिकतर पॉलिसीया आपको मिल भी नहीं पायेगी!
👉🏻आपकी आयु बढ़ने के साथ साथ साथ आपकी बीमे की किश्त भी बढ़ती चली जाती हैं!
👉🏻वर्तमान जीवन शैली में आयु बढ़ने के साथ साथ विभिन्न रोगो से ग्रस्त होने की सम्भावनाये भी बढ़ जाती हैं और कई बार आपके चाहने पर भी आपको बीमा नहीं मिल पाता!
👉🏻जिस तरह से आपने अपनी कार का बीमा पूरे मूल्य का कराया हुआ हैं! उसी प्रकार से क्या आपने अपने पूरे जीवन मूल्य का बीमा कराया हैं ? क्या आप अपने परिवार के लिये कार से भी अधिक उपयोगी या मूल्यवान नहीं हैं ? जरा सोचिये !
👉🏻प्राय: हम बीमा एजेंट से बीमा न कराने के लिये यह कहकर टाल देते हैं की CA ने मना कर दिया! जबकि हमारे परिवार के भविष्य के लिये वित्तीय योजना बनाकर उसकी पूर्ति करना हमारा नैतिक एवं व्यक्तिगत दायित्व हैं न की किसी अन्य का! जीवन बीमा जिम्मेदारी हैं-बोझ नहीं!
आप LIC एवं स्वास्थ्य बीमा कम्पनी की अपनी पुरानी अथवा नयी पॉलिसियों की किसी भी प्रकार की सेवा के लिए संपर्क करे!
धन्यवाद!
आपका शुभेच्छु
-विनीत मित्तल MDRT & CHIEF LIFE INSURANCE ADVISOR(LIC)
Mob:-9837043099, 9219661301
जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
💐🙏😊
Comments
Comments are closed.