HDFC ERGO
वर्तमान कोरोना काल में स्वास्थय बीमे संबंधी इन महत्वपूर्ण तथ्यों पर कृप्या अवश्य ध्यान दे।
1) हमारी आय के साधन समाप्त या कम होने पर भी यदि बीमारी में लाखों रूपये खर्च करने पड़ें।
2) बीमा पॉलिसी होने के 30 दिनों के बाद बीमा सुरक्षा शुरू होती है|
3) आज हम पॉलिसी की किश्त के कुछ रूपये देने में आनाकानी करते है लेकिन यदि लाखों रूपये अचानक खर्च करने पड़े।
4) हम विभिन्न सेवाएं online लेते हैं, लेकिन बीमा पॉलिसी घर बैठे ऑनलाइन मिलने पर भी टालते रहते हैं।
5) 25 वर्ष से ऊपर के सदस्य आपकी पारिवारिक बीमा पॉलिसी में कवर नहीं होते, इसलिए ऐसे सभी सदस्यों (बच्चे एवं माता-पिता) की भी बीमा पॉलिसी अलग से अवश्य लें।
6) अपने परिवार की स्वास्थय बीमा पॉलिसी की 25,000/- तक की किश्त एवं अपने माता पिता की बीमा पॉलिसी की 30,000/- तक की किश्त अर्थात कुल 55,000/- ( 18 % GST के अतिरिक्त ) पर आयकर की धारा 80D में अतिरिक्त आयकर छूट का लाभ ले।
7) वर्तमान जीवन शैली में हम विभिन्न रोगो से ग्रस्त हो रहे है एवं कई बार चाहने पर भी हमें बीमा नहीं मिल पाता एवं आयु बढ़ने के साथ साथ किश्त भी बढ़ती जाती है।
8) बड़े अस्पतालों में ईलाज के लिए लाखों रूपये का भुगतान हमें प्रायः बैंक ड्राफ्ट या RTGS द्वारा करना पड़ता है, जिससे कई बार हमारे पास धन होते हुए भी दूसरों पर आश्रित होना पड़ता है और यदि हमने बीमा पॉलिसी ली हुई है तो भुगतान की यह सारी जिमेवारी स्वास्थय बीमा कंपनी की हो जाती है।
इसलिए कृप्या अविलंब निर्णय ले एवं संपर्क करे।
धन्यवाद।
-विनीत मित्तल MDRT
9837043099
HDFC ERGO HEALTH CORONA KAVACH POLICY
1. Indemnity Policy.
2. Individual/Family Floater.
3. Term 3.5/6.5/9.5 months.
4. SI Rs. 50000 to Rs. 500000
5. Include Family/Parents/Parents in law.
6. Cover all Hospitalisation expenses upto SI.
7. Pre – Hospitalisation 15 days.
8. Post – Hospitalisation 30 days.
9. Covers cost of Room, PPE, Gloves, Masks, etc.
10. Hospital Daily Cash 0.5% of SI Max 15 days.
11. Home Treatment permitted.
12. More Holistic.
13. Minimum 24 hrs Hospitalisation.
Note:- 1 Waiting Period -15 Days.
2. Premium will be same on pan India basis.
3. Minimum 24 hour “Hospitalization/ Home Quarantine/ mandatory
प्रिय बंधुवर,
यदि HDFC ERGO Health Insurance Co. (पूर्व में Apollo Munich Health Insurance Co.) मे आपकी बीमा पॉलिसी चल रही है, तो पॉलिसी के प्रावधानों के अनुसार पॉलिसी लेने के दूसरे वर्ष से आपके परिवार की स्वास्थ्य जांच खर्च के बिलों का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा इस प्रकार होता है:-
Sum Insured & Refundable Amount
5 lakh Insurance – Rs. 2500
(After every block of 2 years)
10 lakh Insurance – Rs 5000
15 lakh Insurance – Rs 8000
20 lakh & Above Insurance – Rs 10000
उपरोक्त संबंधी अन्य जानकारी के लिए कृप्या हमें संपर्क करें।
धन्यवाद।
आपका शुभेच्छु
-विनीत मित्तल MDRT
9837043099, 9219661301
Comments
Comments are closed.