IMPORTANT NEWS
*हमे जीवन बीमे की जरूरत क्यों ?*
👉🏻 हमारे बीमे की जरुरत हमे नहीं, हमारे परिवार को होती हैं! तथा बीमा तभी लिया जाता है, जब उसकी जरुरत महसूस नहीं होती क्योकि जरुरत होने पर प्राय: बीमा नहीं मिलता, इसके लिए स्वस्थ होना जरुरी है।
👉🏻 हम अपनी कार, फैक्ट्री या दुकान का उनके पूरे मूल्य का बीमा कराते हैं तथा एक दिन भी उन्हें बिना बीमे के नहीं छोड़ते, किन्तु स्वयं के बारे मे ऐसा नहीं करते !जबकि हम हैं तो इन सबका नुकसान होने पर भी हम इनकी भरपाई कर सकते हैं! किन्तु ये सब मिलकर भी हमारे परिवार को हमारी भरपाई नहीं कर सकते!
👉🏻 कार में चार पहिये होते है फिर भी हम पांचवा पहिया रखते हैं, हम ऐसा रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च के लिये करते हैं?
👉🏻बीमे की प्रिमियम देखने से ज्यादा जरुरी आपात स्थिति में मिलने वाली क्लेम राशि होती हैं।
👉🏻 यदि हम एक महीने के लिए घर से बाहर जाते है तो क्या क्या व्यवस्था करके जाते है? यदि किन्ही दुखद: क्षणों मे हम कभी भी लौटकर अपने परिवार के पास न आ सके तो क्या उसके लिए उचित आर्थिक व्यवस्था नहीं होनी चाहिये?
👉🏻 हमारे न होने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार एवं पड़ोसी हमारे परिवार की मदद कर सकते है?
👉🏻हम अपने जूते, चप्पल पैसे देकर जूता स्टैंड पर सुरक्षित रखते हैं … मगर हमारे अमूल्य जीवन के न होने पर हमारे परिवार की आर्थिक सुरक्षा हेतु खर्च करने मे संकोच करते हैं!
👉🏻हम सरकारी नौकरी करने वालों को जीवन भर पेन्शन मिलने को सुखद: एवं आवश्यक समझते हैं, मगर खुद के लिए पेन्शन प्लान नही लेते ।
👉🏻हम मे से न जाने कितने लोग रात को सोते जरूर है पर सुबह का सूर्य नही देख पाते! इसका ध्यान रहें… Fire Engine ही अलार्म बजाते बजाते आता है… मृत्यु हमेशा चुपचाप आती हैं!
👉🏻हम घर में लगातार रोशनी के लिए हम इनवर्टर लेते है… मगर हमारे परिवार का सही चिराग तो हम ही होते है… और यह चिराग बुझ जाने पर हमारे परिवार का क्या होगा उसके लिये उपयुक्त बीमा योजना बनाई हैं क्या ?
👉🏻हम हेलमेट पुलिस से बचने के लिए पहनते हैं और जीवन बीमा आयकर बचाने के लिए लेते हैं ! किन्तु इनकी वास्तविक उपयोगिता दुर्घटनावश हमारे न होने पर ही मालूम पड़ती हैं
👉🏻 बीमा हमारे साथ कुछ दुखद: होने से नहीं रोक सकता लेकिन दुखद: क्षणो में होने वाले नुकसान की आर्थिक भरपाई कर सकता हैं! जिस प्रकार छाता बारिश रोकने के लिए नहीं, छाता तो बारिश में भीगने से बचने के लिए ख़रीदा जाता है।
*🙏🏻निर्णय हमारा है….क्योंकि परिवार भी हमारा ही है.*
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
-विनीत मित्तल MDRT & CHIEF ADVISOR(LIC)
Mob:-9837043099, 9219661301
Comments
Comments are closed.